मुजफ्फरनगर। शाहपुर थाना क्षेत्र के हरसौली गांव स्थित मंदिर के महंत से चौकी निर्माण के नाम पर अवैध वसूली करने के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अभिषेक सिंह ने सख्त कार्रवाई की है। आरोप सिद्ध होने पर दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है, जबकि चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर किया गया है।
मंदिर की देखरेख कर रहे महंत सुखपाल, जो नाथ संप्रदाय से हैं, ने आरोप लगाया था कि उनसे चौकी निर्माण के बहाने पहले 31 हजार रुपये और फिर अलग-अलग किस्तों में 21 हजार रुपये वसूले गए। इतना ही नहीं, एक सिपाही ने ‘बैटरा’ के नाम पर भी उनसे 15 हजार रुपये लिए, जो कथित तौर पर एक शराब ठेकेदार के खाते में ऑनलाइन ट्रांसफर कराए गए थे।
महंत ने इस उत्पीड़न के खिलाफ रविवार को गांव में पंचायत बुलाने का प्रयास किया था, जो किसी कारणवश स्थगित हो गई। मामला पूर्व केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने इसकी जानकारी एसएसपी को दी।
शिकायत को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह को जांच सौंपी। सीओ ने मौके पर पहुंचकर महंत के बयान दर्ज किए और उसी शाम रिपोर्ट एसएसपी को सौंपी। जांच में आरोपों की पुष्टि के बाद हेड कांस्टेबल उमेश और सिपाही रितिक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया, जबकि हरसौली चौकी प्रभारी गजेंद्र सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
एसएसपी ने बताया कि तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है और आगे की कार्रवाई नियमानुसार की जाएगी।