मुजफ्फरनगर। जिले के फुगाना थाना क्षेत्र के करौदा महाजन गांव में एक परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। रविवार रात घर में सो रहे दो सगे भाई-बहन को सांप ने डंस लिया, जिससे दोनों की मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल है।
राजेश कुमार की पत्नी प्रतिभा अपने 11 वर्षीय बेटी तमन्ना और 7 वर्षीय बेटे पारस के साथ गांव में रहती हैं। रात में सोते समय विषैले सांप ने पारस के होंठ और तमन्ना की अंगुली पर काट लिया। बच्चों की चीख सुनकर मां जाग गई, लेकिन जब तक स्थिति समझ पाती, तब तक दोनों की हालत बिगड़ने लगी।
गंभीर स्थिति देखते हुए स्थानीय डॉक्टर ने उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाने की सलाह दी। परिजन बच्चों को शामली अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान सोमवार सुबह दोनों ने दम तोड़ दिया। खबर पाकर जालंधर से कामकाज छोड़कर पिता राजेश कुमार भी अस्पताल पहुंचे और बेसुध हो गए। गांव में मातम पसरा है और परिवार गहरे सदमे में है।