मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली पर घेराव करने के मामले में भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने संगठन के दो नेताओं, सोनू चौधरी और सलीम मलिक को हिरासत में ले लिया है।

दो दिन पहले संगठन के युवा प्रदेश अध्यक्ष (पश्चिम) अंकित गुर्जर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कोतवाली के बाहर प्रदर्शन किया था। इस दौरान पुलिस अधिकारियों से तीखी बहस हुई, जिसके बाद हालात काबू में करने के लिए पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा। मौके से आठ लोगों को हिरासत में लिया गया था, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया।

थाना प्रभारी दिनेश बघेल ने बताया कि सरकारी काम में बाधा डालने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। दूसरी ओर, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव तोमर ने कार्यकर्ताओं से संयम बनाए रखने की अपील करते हुए 2 जुलाई से एसएसपी कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरने की घोषणा की है।

यूनियन की मांग है कि कोतवाली प्रभारी और लाठीचार्ज में शामिल पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाए और दर्ज केस वापस लिया जाए। धरने में आसपास के जिलों—बिजनौर, सहारनपुर, शामली, हरिद्वार और मेरठ—से कार्यकर्ताओं के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।