मुजफ्फरनगर। दहेज उत्पीड़न के एक और मामले में जिले की दो महिलाओं ने अपने ससुरालवालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। दोनों मामलों में पीड़िताओं का कहना है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर न सिर्फ उनके साथ मारपीट की गई, बल्कि गर्भपात कराने और घर से बेदखल करने तक की घटनाएँ सामने आई हैं। पुलिस ने दोनों शिकायतों पर संबंधित आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पहला मामला- अलमासपुर की महिला ने लगाए गंभीर आरोप

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता नीमा सैनी ने दी गई तहरीर में बताया कि उसकी शादी फरवरी 2024 में रामलीला टिल्ला निवासी अमन वर्मा से हुई थी। विवाह के बाद से ही उसके पति, सास, जेठ और अन्य परिजन कार और नकदी की मांग को लेकर लगातार दबाव बना रहे थे।

नीमा का आरोप है कि 11 मई को दहेज की मांग पूरी न होने पर उसके ससुरालवालों ने जबरन गर्भपात की दवा खिलाई, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उसके साथ मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने पति अमन वर्मा, सास अरुणा वर्मा, जेठ सागर वर्मा, रीमा और मोहित के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

दूसरा मामला- देवर पर अश्लील हरकत का आरोप

खालापार थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने आरोप लगाया कि उसके देवर ने रात में कमरे में घुसकर उससे जबरदस्ती करने की कोशिश की। पीड़िता ने बताया कि वह अपनी दो बच्चियों के साथ कमरे में सो रही थी, तभी देवर कैफ ने उसके साथ अश्लील हरकत की और विरोध करने पर उसके कपड़े तक फाड़ दिए।

महिला ने बताया कि घटना की जानकारी देने पर सास-ससुर ने उसके बजाय देवर का पक्ष लिया और उसके साथ मारपीट कर उसे और उसकी बच्चियों को घर से बाहर कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने पति साजिद, सास इमराना, ससुर अबरार तथा देवर कैफ और अबरार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।