मुजफ्फरनगर। शनिवार सुबह भोपा-मुजफ्फरनगर मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। यह हादसा सिद्धबली फैक्ट्री के पास हुआ, जहां एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।

मौके पर ही दोनों युवकों की मौत हो गई। उनकी पहचान रहमतपुर के अभय (20) और भोकरहेड़ी के विक्की (25) के रूप में हुई है। दोनों दोस्त अपने काम की कंपनी जाने के लिए स्कूटी पर निकले थे।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, हादसा अचानक हुआ। रास्ते में अनियंत्रित वाहन की टक्कर इतनी तीव्र थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अभय और विक्की दोनों ही एक ही कंपनी में काम कर रहे थे। उनके अचानक निधन से परिवार में कोहराम मच गया है। गांव और आसपास के इलाके में भी शोक का माहौल है और लोग घटना पर दुख व्यक्त कर रहे हैं।