मुजफ्फरनगर। जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत अब 854 कन्याओं की शादी का आयोजन किया जाएगा। समाज कल्याण विभाग को शासन से यह लक्ष्य मिला है और विभाग ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं। योजना के अंतर्गत प्रत्येक जोड़े पर अब एक लाख रुपये की राशि खर्च की जाएगी।

पहले इस योजना में प्रति जोड़े 51 हजार रुपये की सहायता दी जाती थी। इसमें 35 हजार रुपये वधु के खाते में, 10 हजार रुपये के सामान और छह हजार रुपये भोजन व अन्य व्यवस्थाओं पर खर्च किए जाते थे। अब सरकार ने राशि बढ़ाकर एक लाख रुपये कर दी है।

नई व्यवस्था के अनुसार, वधु के बैंक खाते में 60 हजार रुपये भेजे जाएंगे, 25 हजार रुपये के सामान दिए जाएंगे और 15 हजार रुपये भोजन व अन्य व्यवस्थाओं पर खर्च होंगे। साथ ही, इस योजना के लिए पात्र परिवार की वार्षिक आय सीमा तीन लाख रुपये तक निर्धारित की गई है। आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन होगी, जिसके लिए जाति प्रमाण पत्र, बैंक खाता संख्या और आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत दंपतियों को घरेलू उपयोग का सामान भी दिया जाएगा। इसमें पाँच साड़ियाँ ब्लाउज सहित, चुनरी, पैंट-शर्ट का कपड़ा, गमछा, चाँदी की पायल और बिछिया (एक-एक जोड़ी), डिनर सेट, प्रेशर कुकर, कढ़ाही, ट्रॉली बैग, वैनिटी किट, दीवार घड़ी, सीलिंग फैन, आयरन प्रेस, डबल बेड चादर, कंबल, गद्दा, तकिया, सिंगोरा और लाल काँच की चूड़ियाँ शामिल हैं।

अधिकारियों के अनुसार, इस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों की शादी में सहायता देना है, ताकि उनका विवाह सम्मानपूर्वक और सुगमता से संपन्न हो सके।