मुज़फ्फरनगर (रतनपुरी)। थाना क्षेत्र के फुलत गांव में एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, जिसके बाद मृतका के परिजनों ने गांव में पहुंचकर जमकर हंगामा किया और ससुराल पक्ष के लोगों से मारपीट की। इस दौरान कई लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस से भी परिजनों की नोकझोंक हुई। मृतका के मायकेवालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या का आरोप लगाया है और ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मीरापुर कस्बे के मुर्श्तक मोहल्ला निवासी शमा परवीन की शादी दो वर्ष पूर्व फुलत गांव निवासी अनस पुत्र यामीन से हुई थी। शुक्रवार शाम शमा की तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद पति अनस ने शनिवार को एक स्थानीय चिकित्सक से दवा दिलाकर उसे घर पर छोड़ दिया और खुद मजदूरी के लिए मदरसे चला गया। दोपहर में जब वह भोजन के लिए लौटा तो पत्नी को मृत पाया।

शमा की मौत की सूचना मिलते ही उसके परिजन बीस से अधिक लोगों के साथ फुलत गांव पहुंचे और शव की स्थिति देखकर आक्रोशित हो गए। उन्होंने ससुराल पक्ष पर हमला कर दिया और जमकर मारपीट की। मृतका के पति अनस की भी पिटाई की गई, वहीं बीच-बचाव करने आए एक युवक इरफान को धारदार हथियार से घायल कर दिया गया। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई, जिसके बाद हमलावर फरार हो गए।

पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के परिजनों को शांत करने का प्रयास किया, लेकिन उनसे भी तीखी बहस हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू कर दी।

मृतका के भाई शाहवेज ने थाने में दी तहरीर में आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही उसकी बहन को ₹5 लाख की अतिरिक्त दहेज मांग को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था। एक लाख रुपये पहले ही दिए जा चुके थे, लेकिन बाकी ₹4 लाख की लगातार मांग की जाती रही। शाहवेज ने अपनी बहन की हत्या का आरोप लगाते हुए पति समेत छह लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

“फुलत गांव में महिला की मौत की सूचना मिली थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मृतका के परिजनों द्वारा दहेज हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।”
तेज सिंह, प्रभारी निरीक्षक, रतनपुरी थाना