खतौली (मुज़फ्फरनगर)। क्षेत्र के एक स्कूल के तीन छात्रों द्वारा बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के पोस्टर के साथ की गई कथित अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामला तूल पकड़ गया है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों किशोरों को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, कोतवाली क्षेत्र के खांजापुर गांव निवासी तीनों किशोर एक निजी स्कूल में नौवीं कक्षा में पढ़ते हैं। कुछ दिन पहले उन्होंने बाबा साहेब के पोस्टर के साथ अनुचित हरकत की, जिसे किसी ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर साझा कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद संबंधित समाज के युवाओं ने कोतवाली पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
कोतवाल ब्रजेश कुमार शर्मा ने बताया कि तीनों किशोरों से पूछताछ की जा रही है और उनके विरुद्ध कार्रवाई की गई है। साथ ही, इस मामले में कुछ अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है, जिनकी तलाश जारी है।