मुजफ्फरनगर: बरेली में हाल ही में हुए उपद्रव के बाद सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक तनाव फैलाने की एक और कोशिश सामने आई है। बुढ़ाना के रहने वाले एक युवक ने मुंबई से एक भड़काऊ वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद इलाके में तनाव का माहौल बन गया। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह वीडियो गुरुवार को वायरल हुआ, जिसमें युवक ने उत्तेजक और हिंसा भड़काने वाले शब्दों का इस्तेमाल किया था। वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में गुस्सा और बेचैनी देखी गई।
बुढ़ाना कोतवाली पर तैनात उप-निरीक्षक नंदकिशोर कौशिक ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के मुताबिक, वे अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे, जब नदी रोड स्थित मंदिर के पास कुछ लोग उन्हें यह वीडियो दिखाते हुए मिले। वीडियो में दिख रहा युवक गर्दन काटने जैसे उकसाऊ बयान देता नजर आ रहा था।
स्थानीय लोगों ने वीडियो में दिखाई दे रहे युवक की पहचान नदीम पुत्र शमशाद, निवासी लुहसाना रोड, मोहल्ला सफीपुर पट्टी, बुढ़ाना के रूप में की है। बताया गया है कि नदीम लंबे समय से मुंबई में काम करता है और वहीं से उसने यह वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला।
एसपी देहात आदित्य बंसल ने पुष्टि करते हुए कहा कि आरोपी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज़ कर दिए गए हैं। पुलिस तकनीकी माध्यमों से आरोपी की लोकेशन ट्रेस करने में जुटी है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और अफवाहों से दूर रहने को कहा है।