मुजफ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र के बलवाखेड़ी गांव में देर रात दो बाइक सवारों को ग्रामीणों ने संदिग्ध समझकर जमकर पीट दिया, जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से एक की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम सोहजनी थाना तितावी निवासी मोहन, जो सेना में कार्यरत है, इन दिनों छुट्टी पर घर आया हुआ है। शनिवार रात वह अपने चचेरे भाई रोशन के साथ बाइक पर सवार होकर सहारनपुर स्थित अपने भाई से मिलने जा रहा था। रास्ते में जब वे बलवाखेड़ी गांव के पास पहुंचे तो उनकी बाइक का पेट्रोल समाप्त हो गया।
रात करीब दो बजे मोहन ने पेट्रोल की तलाश में गांव के एक मकान का दरवाजा खटखटाया। बताया जा रहा है कि दोनों युवक नशे की हालत में थे। दरवाजा खटखटाने पर घर के लोगों ने शोर मचा दिया, जिससे आस-पास के लोग जाग गए और भीड़ ने दोनों को बदमाश समझकर लाठी-डंडों से पीट दिया। ग्रामीणों की पिटाई से दोनों युवक लहूलुहान हो गए और उनकी बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को सीएचसी भिजवाया। मोहन की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। इस बीच, घायल युवक को पुलिस के सुपुर्द करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने थाने में प्रदर्शन भी किया। मामला बढ़ता देख पुलिस ने घायल युवक को थाने में बैठा लिया।
सीओ सदर देवव्रत वाजपेयी ने बताया कि पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।