मुजफ्फरनगर के नवीन मंडी परिसर में आयोजित तीन दिवसीय कृषि मेले का समापन शुक्रवार को हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्री एस.पी. सिंह बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में किसान, कृषि विशेषज्ञ और विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
मंत्री बघेल ने किसानों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार की विभिन्न कृषि कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और कृषि यंत्रीकरण सब्सिडी जैसी योजनाओं को किसानों के लिए वरदान बताया।
उन्होंने किसानों से वैज्ञानिक खेती, फसल विविधीकरण, ड्रिप सिंचाई, जैविक खाद के उपयोग और डिजिटल कृषि ऐप्स को अपनाने की अपील की। मंत्री ने कहा कि इन तकनीकों के उपयोग से किसानों की आय में वृद्धि होगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था सशक्त बनेगी।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कृषि उपकरणों की प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने ट्रैक्टर, ड्रोन स्प्रेयर और सोलर पंप जैसे आधुनिक उपकरणों के स्टॉल देखे और किसानों से बातचीत की। उन्होंने युवाओं को एग्री-टेक और स्टार्टअप के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।
कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह मेला किसानों को नई तकनीकों, उन्नत बीजों और आधुनिक खेती के तरीकों से जोड़ने का प्रभावी माध्यम साबित हुआ है।
मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री बघेल ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि जनता का विश्वास एनडीए में है, इसलिए वहां फिर से मजबूत सरकार बनेगी।
वहीं, अभिनेत्री ममता कुलकर्णी के हालिया बयान पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया दी। मंत्री ने कहा कि ममता कुलकर्णी के असामाजिक तत्वों से पुराने संबंध जगजाहिर हैं। ऐसे लोगों के बयानों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि दाऊद इब्राहिम भारत का दुश्मन और मुंबई बम धमाकों का आरोपी है। उसके समर्थन में बयान देने से सच्चाई नहीं बदलती।
कार्यक्रम के अंत में मंत्री ने किसानों को आधुनिक खेती अपनाने का आह्वान किया और कृषि मेले को सफल आयोजन बताते हुए आयोजकों की प्रशंसा की।