मुजफ्फरनगर। जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र के खुसरोपुर गांव में बीते कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण बुधवार देर शाम एक मकान की दीवार ढह गई। इस हादसे में सड़क किनारे जा रहे एक पांच वर्षीय बच्चे समेत तीन लोग मलबे में दबकर घायल हो गए। ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को मलबे से निकालकर सीएचसी चरथावल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बालक की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर रेफर कर दिया गया।
हादसा उस समय हुआ जब किसान बुंडू के मकान की दीवार बारिश के चलते कमजोर होकर अचानक गिर गई। इस दौरान पास से गुजर रहे साहिबान पुत्र फुरकान (5), अरमान और अरहम नामक युवक इसकी चपेट में आ गए। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर तीनों को बाहर निकाला और उपचार के लिए भेजा।
सूचना मिलने पर हिंडन चौकी प्रभारी राजेश शर्मा टीम के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से मलबा हटवाकर रास्ता साफ कराया गया। मकान मालिक बुंडू ने बताया कि बारिश के कारण सड़क और नाली में भरा पानी मकान की नींव में समा गया, जिससे दीवार गिर गई। ग्रामीणों ने क्षेत्र में जलभराव की समस्या को लेकर चिंता जताई और शीघ्र समाधान की मांग की।