गंगा बैराज पर जलस्तर बढ़ने के कारण वाया मीरापुर होकर बिजनौर, मुरादाबाद और अन्य क्षेत्रों को जाने वाले बस मार्ग पर आवागमन बंद कर दिया गया है। इस मार्ग की जगह अब निगम की बसें वाया मेरठ और गजरौला होकर बिजनौर तक जा रही हैं। इससे पहले 60 किलोमीटर का सफर था, जो अब बढ़कर 202 किलोमीटर हो गया है, वहीं किराया भी 84 रुपये से बढ़कर 301 रुपये हो गया है।
मौसम में पहाड़ों में हो रही बारिश और गंगा नदी में जलस्तर बढ़ने के कारण मुजफ्फरनगर और बिजनौर जिले की सीमा पर स्थित गंगा बैराज का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। इस वजह से मुजफ्फरनगर से बिजनौर और मुरादाबाद आदि के लिए चलने वाली रोडवेज बसों का आवागमन इस मार्ग पर रोक दिया गया है।
अब इन बसों को लंबा रास्ता तय करना पड़ रहा है, जिससे यात्रियों को अधिक दूरी और अधिक किराया वहन करना पड़ रहा है। पहले वाया मीरापुर बस यात्रा 60 किलोमीटर की थी, जबकि अब 202 किलोमीटर की हो गई है, जिससे किराया भी 142 रुपये अधिक लग रहा है। यात्रियों को इस बदलाव से काफी असुविधा हो रही है।
वहीं, बिजनौर जाने वाली अनुबंधित बसें अब मुजफ्फरनगर से मीरापुर बाइपास तक ही सीमित हैं। परिवहन निगम मुजफ्फरनगर डिपो के एआरएम प्रभात कुमार सिन्हा ने बताया कि इस मार्ग से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या लगभग शून्य के बराबर हो गई है।
 
                 
                 
                 
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                                                     
                     
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                         
                                        