मुजफ्फरनगर। उज्बेकिस्तान में आयोजित सेंट्रल एशियन वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भारतीय टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीतने वाले विनीत चौधरी का जिले में भव्य स्वागत किया गया। गांव बुडीना कला निवासी विनीत चौधरी ने इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम की कप्तानी की थी, जो 29 मई से 4 जून 2025 तक आयोजित हुई। इस अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भारत सहित पाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, किर्गिस्तान, तुर्कमेनिस्तान समेत कई एशियाई देशों की टीमें शामिल थीं।
विनीत चौधरी के मुजफ्फरनगर लौटने पर उनके प्रशंसकों में उत्साह की लहर दौड़ गई। गांव और शहर के खेल प्रेमियों ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। समर्थकों ने उन्हें फूलों की मालाएं पहनाकर, पुष्पवर्षा कर और उत्साहपूर्ण नारों के साथ सम्मानित किया।
विनीत वर्ष 2016 से भारतीय वॉलीबॉल टीम का अभिन्न हिस्सा हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने नेतृत्व की जिम्मेदारी बखूबी निभाई है। उनके कुशल नेतृत्व में टीम ने बेहतरीन तालमेल और ऊर्जा के साथ खेलते हुए फाइनल मुकाबले तक का सफर तय किया। हालांकि निर्णायक मैच में भारत को मेज़बान उज्बेकिस्तान से कड़े मुकाबले में पराजय का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया।