मुजफ्फरनगर। दिल्ली से देहरादून को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण को लेकर अब बड़ा कदम उठाया गया है। चार लेन बने इस हाईवे को अब छह लेन में विस्तार देने की मंजूरी मिल चुकी है। पहले चरण में मेरठ से रुड़की तक करीब 70 किलोमीटर लंबे हिस्से को छह लेन में बदला जाएगा।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने इस प्रोजेक्ट के लिए सर्वे और परीक्षण कार्य शुरू करने की तैयारी कर ली है। इसके लिए एक निजी संस्था को नामित किया जाएगा, जो पूरे मार्ग पर पड़ने वाले फ्लाईओवर, अंडरपास और निर्माण लागत का आकलन करते हुए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार करेगी। इस कार्य पर करीब दो करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

अधिकारियों के अनुसार, दिल्ली-देहरादून हाईवे लगभग 250 किलोमीटर लंबा है और वर्ष 2009 में कई हिस्सों में इसे चार लेन में बदला गया था। बीते कुछ वर्षों में यातायात का दबाव काफी बढ़ गया है, जिससे दुर्घटनाओं और जाम की स्थिति आम हो गई है। इसी को देखते हुए एनएचएआई ने छह लेन की योजना को आगे बढ़ाया है।

सर्वे से पहले जनप्रतिनिधियों से होगी चर्चा

एनएचएआई के अधिकारी जिले के मंत्रियों और सांसदों से निर्माण योजना पर चर्चा करेंगे। कौशल विकास राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल, कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार और सांसद हरेंद्र मलिक सहित अन्य जनप्रतिनिधियों से सुझाव लिए जाएंगे ताकि स्थानीय जरूरतों के अनुसार डिजाइन और रूट मैप तय किया जा सके।

फ्लाईओवर और अंडरपास की होगी पुनः जांच

मेरठ से रुड़की के बीच पड़ने वाले फ्लाईओवर, अंडरपास और खतरनाक कटों का भी पुनः मूल्यांकन किया जाएगा। छह लेन बनने के बाद सड़क की चौड़ाई और सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखकर इन संरचनाओं का पुनर्निर्माण या विस्तार किया जाएगा। बिलासपुर कट सहित कई जगहों पर फ्लाईओवर की मांग पहले ही उठ चुकी है, जिसे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है।

मुख्य बिंदु

  • पहले चरण में मेरठ से रुड़की तक 70 किलोमीटर हिस्से का छह लेन निर्माण

  • 12 फ्लाईओवर और अंडरपास का विस्तृत सर्वे होगा

  • परियोजना रिपोर्ट तैयार करने पर लगभग ₹2 करोड़ खर्च

  • वर्तमान में चार लेन, भविष्य में छह लेन का हाईवे

हाईवे पर खतरनाक कट

पीनना तिराहा, बागोवाली चौराहा, रथेड़ी कट, बिलासपुर कट, पचेंडा फ्लाईओवर, रामपुर तिराहा, चीतल कट, मंसूरपुर तिराहा, बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज मोड़, देवराणा होटल कट, जड़ौदा स्टैंड और खतौली स्थित KFC-फुलत रोड कट को खतरनाक बिंदु माना गया है।

एनएचएआई मेरठ यूनिट के सहायक अभियंता आशीष कुमार ने बताया कि छह लेन परियोजना को हरी झंडी मिल चुकी है और जल्द ही प्राइवेट एजेंसी के माध्यम से सर्वे शुरू कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि “इस परियोजना के बाद दिल्ली-देहरादून मार्ग पर यात्रा और भी सुगम और सुरक्षित हो जाएगी।”