मुजफ्फरनगर। संपत्ति के झगड़े को लेकर एक महिला ने अपने पति की गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या छिपाने के लिए उसने पहले फंदे से लटकाने का नाटक किया, लेकिन बेटे और परिवार के आने पर उसने जानबूझकर हार्टअटैक होने का ढोंग रचा। अंतिम संस्कार के दौरान जब शव को नहलाया गया, शरीर पर चोटों के निशान दिखाई दिए, जिससे परिवार के शक और गहरा गए। मृतक के पिता ने पुलिस को सूचना दी। पूछताछ में महिला ने हत्या का सच कबूल कर लिया।
घटना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की सैनिक विहार कालोनी की है। मृतक संजय बैंक में कार्यरत थे और अपनी पहली पत्नी के बच्चों व दूसरी पत्नी कविता के साथ रहते थे। शराब की लत, संपत्ति और बच्चों के पालन-पोषण को लेकर दंपती में पहले से विवाद चल रहा था।
हत्या की पूरी कहानी:
पुलिस के अनुसार, 26 जुलाई को कविता अपने परिवार के साथ शामली स्थित एक बाबा के पास गई थी, ताकि पति को शराब से दूर किया जा सके। कुछ दिनों तक शराब छोड़ने के बाद संजय फिर से नाखुश हुए और उन्होंने कहा कि सारा पैसा अपने पिता को देंगे। इसके बाद कविता ने हत्या करने का मन बना लिया।
29 अगस्त की रात जब सभी बच्चे सो रहे थे, कविता ने बरामदे में खाट पर लेटे संजय का गला दबा दिया। झटपटाने से संजय के शरीर पर चोटें आईं। बाद में उसने फंदा लगाकर शव को लटकाने का नाटक किया। इसी दौरान संजय की पहली पत्नी का बेटा नीशू आया, तब कविता ने तुरंत रस्सी खोली और कहा कि पिता को दिल का दौरा पड़ा।
परिवार ने शव को नहलाते समय चोटें देखीं और हत्या का शक जताया। सूचना मिलने पर पुलिस ने कविता को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।