मुजफ्फरनगर। जीआईसी कॉलेज के मैदान में आजाद समाज पार्टी (आसपा) की बड़ी रैली का आयोजन किया गया, जिसमें नगीना सांसद चंद्रशेखर रावण ने समर्थकों को संबोधित किया। उन्होंने चेतावनी दी कि उत्तर प्रदेश में एसआईआर के माध्यम से किसी भी तरह की वोटिंग में हेरफेर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कहा, “यह यूपी है, बिहार नहीं।” चंद्रशेखर ने बताया कि पश्चिमी यूपी का यह दौरा भाईचारे को मजबूत करने के लिए किया जा रहा है।
उन्होंने 1 जनवरी से दो बड़े आंदोलन की घोषणा की। पहला आंदोलन बेरोजगारी के मुद्दे पर राज्यव्यापी होगा और दूसरा आंदोलन ईवीएम बंद कराने के लिए अलग से चलाया जाएगा। किसानों के लिए उन्होंने गन्ना मूल्य 500 रुपये प्रति क्विंटल करने का वादा किया और युवाओं के लिए ठेकेदारी नियुक्ति हटाकर पक्की सरकारी नौकरियां देने का आश्वासन दिया।
चंद्रशेखर ने पश्चिमी यूपी में हाईकोर्ट बेंच स्थापित करने की मांग को दोहराया और पिछले 75 वर्षों में कांग्रेस और भाजपा की प्रदेश के लिए उपलब्धियों पर सवाल उठाया।
रैली में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में समर्थक जुटे। इस मौके पर पूर्व विधायक शाहनवाज राणा ने औपचारिक रूप से आसपा की सदस्यता ग्रहण की, जिसका स्वागत समर्थकों ने जोरदार तालियों और नारों से किया। पार्टी पदाधिकारियों ने उनके अनुभव को संगठन के लिए महत्वपूर्ण बताया।