मुजफ्फरनगर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना को लेकर पिछले 50 वर्षों से लगातार आवाज उठाई जा रही है। बुधवार को कचहरी परिसर में स्थित बाबू श्याम सिंह द्वार पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन और सिविल बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने सांसद चन्दन चौहान को ज्ञापन सौंपकर इस मांग को दोहराया।

इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ठा. कंवरपाल सिंह और महासचिव चन्द्रवीर निर्वाल के नेतृत्व में शहर के सभी अधिवक्ता एकत्र हुए। अध्यक्ष ठा. कंवरपाल सिंह ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट न होने के कारण अधिवक्ताओं और वादकारियों को न्याय प्राप्ति में लगातार कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

महासचिव चन्द्रवीर निर्वाल ने सांसद चन्दन चौहान से आग्रह किया कि वे आगामी शीतकालीन संसद सत्र में इस मुद्दे को जोरदार तरीके से उठाएं, ताकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में जल्द से जल्द हाईकोर्ट बेंच की स्थापना हो सके। सांसद चन्दन चौहान ने अधिवक्ताओं को भरोसा दिलाया कि वे संसद में इस मांग को पूरी ताकत से उठाएंगे।

ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व अध्यक्ष अनिल जिन्दल, पूर्व महासचिव जितेन्द्र कुमार, नेत्रपाल सिंह, चन्द्रमणि शर्मा, प्रदीप मलिक, प्रवीण गुड्डू, नगेन्द्र, विरेन्द्र कुमार बालियान, राकेश मौर्य, मोहतसिब सन्नी, अमित कुमार, ताहिर राव, राशिद चौधरी, नाहिदा परवीन, कमरूना गौर सहित सैकड़ों अधिवक्तागण मौजूद थे।