मुजफ्फरनगर। तितावी क्षेत्र में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर आये उसके परिजनों ने हंगामा किया। पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए पति व ससुर समेत पांच के खिलाफ थाने पर तहरीर दी है। पुलिस ने पति व ससुर को हिरासत में ले लिया है। पुलिस मामले में रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी कर रही है। जनपद हापुड़ निवासी नेहा की शादी सात साल पूर्व तितावी निवासी सोनू उर्फ अरुण के साथ हुई थी। उसकी दूसरी बहन की शादी भी यही हुई है। नेहा का एक बेटा व एक बेटी है। बताया गया है कि नेहा के जेठ-जेठानी शहर के एक प्राइवेट अस्पताल में नौकरी है, जबकि उसका पति तितावी मिल में मजदूरी करता है। पुलिस का कहना कि परिवार में कुछ दिनों से घरेलू कलह चल रहा था। जिस कारण रविवार को पति व पत्नी के बीच विवाद हो गया। विवाद होने पर नेहा अपनी बहन के घर चली गयी थी, लेकिन शाम को वह वापस अपने घर लौट आयी। सोमवार सुबह उसका शव छत के पंखे से लटका हुआ मिला। कुछ देर बाद पति की आंख खुली तो उसने नेहा का शव पंखे से लटका हुआ देखा। उसने शव को नीचे उतारकर पुलिस को मामले को सूचना दी। पुलिस ने जांच पडताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। सूचना पर उसके परिजन भी मौके पर आ गए। उन्होंने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। पुलिस ने परिजनों को समझाकर शांत करते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस ने पति व ससुर को हिरासत में ले लिया है।