मुजफ्फरनगर। मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खानुपुर गांव निवासी युवक अनुज की हत्या एक योजनाबद्ध साजिश के तहत की गई थी। पुलिस जांच में सामने आया है कि अनुज एक किशोरी को उसके निजी फोटो और वीडियो के जरिए ब्लैकमेल कर रहा था। इसी से तंग आकर किशोरी ने अपने प्रेमी को जानकारी दी, जिसके बाद आरोपी ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर युवक को मौत के घाट उतार दिया।
पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि युवक की हत्या में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनमें एक किशोरी और एक अन्य नाबालिग भी शामिल हैं। गिरफ्तार आरोपियों में दूधाहेड़ी गांव के अक्षय, अमन, दीपक तथा दो किशोर शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू और मोबाइल फोन बरामद किए हैं।
पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मृतक अनुज और मुख्य आरोपी अक्षय पुराने मित्र थे। अक्षय का एक किशोरी से प्रेम संबंध था, जिसकी जानकारी अनुज को थी। अनुज ने एक बार अक्षय का मोबाइल लेकर उसकी प्रेमिका के साथ के निजी फोटो अपने फोन में कैद कर लिए थे। इसके बाद वह किशोरी पर दबाव बनाकर मिलने के लिए मजबूर करने लगा।
जब ब्लैकमेलिंग हद से बढ़ गई, तो किशोरी ने अपने प्रेमी अक्षय को इस बारे में अवगत कराया। अक्षय ने किशोरी से कहा कि वह अनुज को कांवड़ यात्रा दिखाने के बहाने बुलाए। योजना के अनुसार, किशोरी ने अनुज को फोन कर हाईवे स्थित एक बंद पड़े शराब के ठेके के पास बुलाया, जहां पहले से मौजूद चारों आरोपियों ने उसे घेरकर चाकुओं से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सभी आरोपी इंटरमीडिएट तक शिक्षित हैं और किशोरी ने हाल ही में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की है। मामले का खुलासा मृतक अनुज के मोबाइल में रिकॉर्ड कॉल डिटेल और किशोरी की कॉल के आधार पर हुआ। आरोपियों ने हत्या की बात स्वीकार कर ली है। बताया गया कि अक्षय के अन्य तीन दोस्त केवल दोस्ती निभाने के लिए इस साजिश में शामिल हुए।
घटना की पृष्ठभूमि:
21 जुलाई की सुबह गुरुकुल स्कूल के पीछे, हाईवे के पास स्थित एक बंद शराब ठेके के पास एक युवक का शव बरामद हुआ था। शव पर चाकू से गोदने के निशान थे। मृतक की पहचान खानुपुर निवासी अनुज के रूप में हुई थी। पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की, जिसके बाद यह पूरी साजिश उजागर हुई।