मुजफ्फरनगर। खतौली कस्बे में सूदखोरों की प्रताड़ना से तंग एक युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। परिवार का आरोप है कि आरोपी लगातार युवक से मनमाने ब्याज की मांग कर रहा था और उसे मानसिक रूप से परेशान करता था। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
कस्बे के इस्लामनगर निवासी अजीम ने बताया कि उनका 25 वर्षीय बेटा मुबस्सिर मजदूरी करता था। लगभग एक साल पहले उसने आवास-विकास कॉलोनी निवासी रोशन दीक्षित से 50 हजार रुपये उधार लिए थे। पिता के अनुसार, मुबस्सिर ने ब्याज सहित 70 हजार रुपये लौटा दिए थे, लेकिन इसके बावजूद रोशन ने ब्याज पर ब्याज जोड़कर उससे एक लाख रुपये की मांग शुरू कर दी।
अजीम का कहना है कि रोशन और उसके साथी पंकज व चेतन लगातार मुबस्सिर को धमकाते थे। सोमवार को पंकज उसे किसी बहाने से बाइक पर ले गया, जहां तीनों ने मिलकर उसके साथ अपमानजनक व्यवहार किया। इसके बाद मानसिक रूप से टूट चुके मुबस्सिर ने घर लौटकर जहरीला पदार्थ खा लिया।
गंभीर हालत में परिजनों ने उसे स्थानीय नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां से उसे मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। इलाज के दौरान अपराह्न चार बजे उसकी मौत हो गई। मृतक अपने पीछे पत्नी और तीन छोटे बच्चों को छोड़ गया है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सीओ खतौली राम आशीष यादव ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर रोशन दीक्षित, पंकज और चेतन के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
मंगलवार को जब शव घर लाया गया तो परिवार में कोहराम मच गया। नगर पालिका चेयरमैन हाजी शाहनवाज लालू और परिजन थाने पहुंचे और आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। इंस्पेक्टर दिनेशचंद्र बघेल ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया।