मुजफ्फरनगर के झिंझाना क्षेत्र के गांव खेड़ाभाऊ में बृहस्पतिवार को हुई कीटनाशक दवा विक्रेता मनीष (28) की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जांच में सामने आया कि हत्या समलैंगिक संबंधों को लेकर हुए विवाद के कारण की गई थी। पुलिस ने इस मामले में एक बुजुर्ग और उसके साथी को गिरफ्तार किया है। उनके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू, मोबाइल फोन, बैग, रजिस्टर और आधार कार्ड बरामद किए गए हैं।

गुरुवार दोपहर मनीष का शव गांव के रास्ते पर रामबीर के स्वीमिंग पूल के पास मिला था। उसकी बाइक पास ही पड़ी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की। मृतक के चाचा रूपसिंह की तहरीर पर झिंझाना थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया था।

शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी एनपी सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में राजवीर (निवासी मोहल्ला अंसारियान पट्टी जयसिंह, ऊन) और साहिल (निवासी पीपलहेड़ा, थाना तितावी) को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में करीब 70 वर्षीय राजवीर ने स्वीकार किया कि वह मनीष को लंबे समय से जानता था और उससे परिचय के बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। कुछ समय पहले राजवीर की जान-पहचान साहिल से हुई और उसके साथ उसके संबंध बन गए। जब यह बात मनीष को पता चली तो उसने दोनों को धमकाया कि वह उनकी बात गांव वालों को बता देगा। इसी डर से दोनों ने मनीष की हत्या की योजना बना ली।

बृहस्पतिवार को दोनों आरोपी बाइक से मनीष के घर पहुंचे, लेकिन वह वहां नहीं मिला। बाद में मनीष उन्हें ढूंढते हुए रामबीर के बाग तक पहुंच गया, जहां उसने साहिल से झगड़ा शुरू कर दिया। इसी दौरान राजवीर ने मनीष को पकड़ा और साहिल ने चाकू से उस पर कई वार कर दिए। गंभीर रूप से घायल मनीष की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद दोनों आरोपी वहां से फरार हो गए।

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।