सहारनपुर। थाना सदर बाजार के मालखाने से 64 मुकदमों में जब्त सामान रहस्यमय तरीके से गायब होने का मामला सामने आया है। छह साल की अवधि में यह माल जब्त किया गया था। अब इस मामले में अज्ञात पुलिसकर्मी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है, जबकि कई कर्मचारियों पर संदेह जताया जा रहा है।
प्रभारी निरीक्षक कपिल देव की तहरीर के अनुसार, उन्होंने 24 जुलाई 2025 को थाना सदर बाजार का चार्ज संभाला तो रिकॉर्ड की जांच के दौरान मालखाने से माल गायब होने का पता चला। दरअसल, तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक रोजंत त्यागी ने भी जांच के दौरान पाया था कि वर्ष 2008 से 2014 तक के 64 मामलों का जब्त सामान रजिस्टर में दर्ज तो है, लेकिन हेड मुंशी कालूराम को चार्ज के समय वह नहीं मिला था।
जब इस संबंध में हेड कांस्टेबल अनूप सिंह से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि अक्तूबर 2023 में तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद को इस बारे में अवगत कराया गया था और वरिष्ठ अधिकारियों को भी रिपोर्ट भेजी गई थी। उसकी प्रति वर्तमान प्रभारी निरीक्षक को सौंप दी गई।
मामले की जानकारी एसएसपी आशीष तिवारी तक पहुंचने पर जांच सीओ आंकिक को सौंपी गई। उन्होंने 16 सितंबर 2025 को अपनी रिपोर्ट में पुष्टि की कि रजिस्टर में दर्ज अधिकांश वस्तुएं मालखाने में नहीं हैं।
क्या-क्या गायब हुआ:
गायब वस्तुओं की सूची में तमंचे, चाकू, कारतूस, नकदी, मोबाइल, नशीला पदार्थ, घड़ियां, डीवीडी, बिजली के तार, ताश की गड्डियां, एक साइकिल, 15 एल्यूमीनियम के भगोने, एक बोरी बर्तन, भगवान शिव की मूर्ति, नकली नोट, सीपीयू, सागौन की लकड़ी के 102 टुकड़े और 16 किलो डोडा पोस्त जैसी वस्तुएं शामिल हैं।
एसएसपी बोले:
एसएसपी आशीष तिवारी ने कहा कि मामला बेहद गंभीर है। एफआईआर दर्ज की जा चुकी है और यह पता लगाया जा रहा है कि माल किसने और कैसे गायब किया। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।