सहारनपुर। बुधवार सुबह रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों में आई तकनीकी खामियों के कारण संचालन करीब दो घंटे तक प्रभावित रहा। देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस का इंजन अचानक जाम हो गया, वहीं अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस की पावर सप्लाई फेल हो गई। दोनों घटनाओं के चलते यात्रियों को स्टेशन पर लंबा इंतजार करना पड़ा।
जानकारी के अनुसार, ट्रेन संख्या 19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस जैसे ही प्लेटफॉर्म पर पहुंची, उसका पावर यूनिट बंद हो गया। इस कारण ट्रेन को मुख्य ट्रैक पर ही रोकना पड़ा। इसी बीच देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 12056) स्टेशन के करीब पहुंची, लेकिन इंजन के पहिए जाम हो जाने से उसमें धुआं उठने लगा।
अचानक हुई गड़बड़ी से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई, हालांकि लोको पायलट की सूझबूझ से जनशताब्दी को सुरक्षित प्लेटफॉर्म नंबर एक पर खड़ा कर दिया गया। इसके बाद तकनीकी दल मौके पर पहुंचा और मरम्मत कार्य शुरू किया। सहारनपुर यार्ड से अतिरिक्त इंजन मंगवाए गए, जिनकी मदद से दोनों ट्रेनों को पुनः चलाया गया।
करीब दो घंटे की कोशिशों के बाद अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस को सुबह 10:50 बजे और जनशताब्दी एक्सप्रेस को 11:46 बजे रवाना किया गया। इस दौरान कई अन्य ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित हुआ। हरिद्वार और कालका पैसेंजर निर्धारित समय से देरी से पहुंचीं, जबकि उत्कल एक्सप्रेस भी विलंबित रही।
लंबे इंतजार के दौरान यात्रियों ने प्लेटफॉर्म पर ही समय बिताया। एक परिवार तो बच्चों के साथ स्टेशन पर बैडमिंटन खेलते हुए नजर आया।