सहारनपुर। शेखपुरा कदीम गांव के एक युवक की गुमशुदगी का मामला हत्या में बदल गया। दो दिन से लापता युवक अमजद (25) की हत्या कर उसके शव को ढमोला नदी में फेंकने का खुलासा हुआ है। पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ में यह जानकारी मिली। फिलहाल शव की तलाश जारी है।

जानकारी के अनुसार, अमजद दो दिन पहले अचानक घर से लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने देहात कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

जांच के दौरान पुलिस को कुछ सुराग मिले, जिसके आधार पर तीन संदिग्धों को पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि अमजद की हत्या कर शव को मल्हीपुर रोड से टपरी मार्ग पर स्थित ढमोला नदी में फेंक दिया गया था।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से नदी में तलाश शुरू की गई। मंगलवार पूर्वाह्न 11 बजे तक शव नहीं मिल सका था। पुलिस का कहना है कि पहले शव बरामदगी पर ध्यान दिया जा रहा है, इसके बाद हत्या के कारणों का खुलासा किया जाएगा।

घटना से गांव में दहशत और आक्रोश दोनों का माहौल है। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।