शामली। उत्तर प्रदेश के 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है और सभी राजनीतिक पार्टियों ने हलचल तेज कर दी है और हर कोई अपने अपने वादे लेकर जनता के बीच पहुंच रहा है कल जनपद शामली में आशीर्वाद पथ रैली में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी पहुंचेंगे और एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। रैली में करीब 50 हज़ार लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। आशीर्वाद पत्र रैली को कामयाब बनाने के लिए आरएलडी के नेता गांव दर गाँव दस्तक देकर लोगों से आशीर्वाद पथ रैली में पहुंचने की अपील कर रहे हैं। जयंत की इस आशीर्वाद पत्र रैली की खास बात यह है कि यह रैली उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं गन्ना मंत्री सुरेश राणा के गृह कस्बे में रखी गई है।
दरअसल आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों में हलचल शुरू हो गई है और हर कोई जनता को अपने पक्ष में साधने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहा है कहीं पर रैली हो रही है तो कहीं पर नेता लोगों के बीच पहुंचकर उनको अपने पक्ष में करने की जुगत में लगे हुए हैं। कल जनपद शामली में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी आशीर्वाद पथ रैली करने वाले हैं जिसमें वह थाना भवन के नवीन मंडी स्थल पर एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। रैली में करीब 50 हज़ार लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है। जयंत चौधरी जी कल होने वाली आशीर्वाद पथ रैली की सबसे बड़ी खास बात यह है कि यह रैली उत्तर प्रदेश सरकार के गन्ना मंत्री सुरेश राणा के गृह क्षेत्र में रखी गई है जहां से आरएलडी नेताओं का दावा है कि यह आशीर्वाद पथ रैली अपने आप में एक ऐतिहासिक रैली होने वाली है और इस रैली से दिल्ली और लखनऊ तक संदेश पहुंचने वाला है और यहीं से 2022 का आगाज भी होना तय है क्योंकि उत्तर प्रदेश की राजनीति में अहम भूमिका पश्चिम की होती है और पश्चिम से ही उत्तर प्रदेश की राजनीति की दिशा और दशा दोनों तय होती हैं।