शामली। बेटी और दामाद के बीच सुलह कराने आए मायके वालों के साथ शामली में मारपीट की गई। दामाद ने अपने परिजनों के साथ मिलकर सास को छत से फेंककर मार डाला। पुलिस रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।

बागपत के असारा निवासी 52 वर्षीय रुखसाना अपनी बेटी के ससुराल लिलौन गांव में सुलह कराने गई थीं, लेकिन मंगलवार सुबह छत से गिरने के बाद उनकी मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया है कि बेटी और दामाद के बीच झगड़ा खत्म कराने पहुंची रुखसाना को ससुराल पक्ष ने पीटकर छत से फेंक दिया। सूचना पर पुलिस और एएसपी मौके पर पहुंचे तथा दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

बागपत के असारा गांव निवासी रूबी उर्फ रूबीना की शादी करीब 13 साल पहले शामली के लिलौन गांव निवासी नवाब के साथ हुई थी। दोनों के चार बच्चे हैं। कुछ दिनों से रूबी और नवाब के बीच विवाद चल रहा था। सोमवार रात भी छत पर कपड़े सुखाने को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। 

पति छत पर कपड़े सुखाने को मना कर रहा था। सोमवार रात रूबी ने फोन कर यह बात अपने मायके वालों को बताई। मंगलवार सुबह करीब छह बजे उसके पिता वकीलू, मां रुखसाना, भाई और अन्य परिजन ससुराल पहुंचे।

वकीलू का आरोप है कि घर पहुंचते ही ससुराल पक्ष ने हमला बोल दिया। पत्नी रुखसाना को पीटने के बाद छत से नीचे फेंक दिया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर मेरठ रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही रुखसाना की मौत हो गई।

मृतका के परिजन शव लेकर कोतवाली पहुंचे और दामाद, ससुर, देवर समेत चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी। एएसपी ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। 

रुखसाना को मौत खींच लाई लिलौन

वकीलू ने बताया कि उन्होंने पत्नी रुखसाना को लिलौन न चलने की सलाह दी थी, लेकिन वह बार-बार जाने पर अड़ी रहीं। मजबूरन वह उसे साथ ले आए। शायद वह नहीं पहुंचती तो जान बच सकती थी। परिजनों ने कहा कि रुखसाना की मौत ने पूरे परिवार को तोड़कर रख दिया है। मोहल्ले के लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना दे रहे हैं।