शामली। पानीपत–खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार देर रात हुए सड़क हादसे में डाक विभाग के निरीक्षक की मौत हो गई। हादसा बाबरी थाना क्षेत्र के बुटराड़ा उपरिगामी पुल के समीप हुआ, जहां अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
हरियाणा के पानीपत अंशल सुशांत सिटी निवासी हरिकृष्ण (40) पिछले एक वर्ष से अधिक समय से मुजफ्फरनगर डाक विभाग के वेस्ट डिवीजन में निरीक्षक के पद पर कार्यरत थे। पुलिस के अनुसार, मंगलवार शाम ड्यूटी पूरी करने के बाद वह बाइक से पानीपत स्थित अपने घर लौट रहे थे। रात करीब साढ़े आठ बजे जब वे बुटराड़ा फ्लाईओवर के निकट पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे किसी वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।
टक्कर लगने से हरिकृष्ण सड़क पर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर बाबरी थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के मोबाइल फोन से उनकी पहचान होने पर परिजनों को सूचना दी गई। देर रात परिवारजन अस्पताल पहुंचे और शव की शिनाख्त की।
मृतक के पिता जयपाल सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में अज्ञात वाहन चालक पर टक्कर मारकर फरार होने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
परिजनों के अनुसार, हरिकृष्ण के परिवार में आठ वर्षीय पुत्र और चार वर्षीय पुत्री हैं। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।