शामली। ऋषिकेश में धार्मिक दर्शन के लिए गई स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल, शामली की प्रिंसिपल आशु त्यागी (52) की बस दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में कुल पाँच लोगों की जान गई, जबकि तेरह श्रद्धालु घायल बताए जा रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही शामली में गहरा शोक छा गया।
स्कूल के डायरेक्टर रितेश गर्ग के अनुसार, श्रद्धालुओं का दल सोमवार सुबह सदानंद आश्रम से सिद्धपीठ कुंजापुरी मंदिर के दर्शन के लिए रवाना हुआ था। दर्शन करके लौटते समय बस अनियंत्रित होकर करीब 70 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। बस में कुल 29 लोग सवार थे। घायलों को आसपास के अस्पतालों में दाखिल कराया गया, जिनमें से तीन को गंभीर हालत में एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। मृतकों में आशु त्यागी सहित चार अन्य यात्री शामिल हैं।
आशु त्यागी के निधन की खबर जैसे ही शामली पहुँची, शहर के मंडी मार्शगंज क्षेत्र में उनके घर पर लोगों का तांता लग गया। परिवार इस घटना से पूरी तरह स्तब्ध है। आशु त्यागी के पति प्रदीप कुमार भी स्कॉटिश स्कूल में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। उनका बेटा अभिनव लंदन में एलएलएम कर रहा है, जबकि बेटी अनुष्का दिल्ली की एक निजी कंपनी में नौकरी करती है। मूल रूप से उनका परिवार सहारनपुर के थलौकी का निवासी है।
स्कूल में आशु त्यागी ने लगभग 13 वर्षों तक पढ़ाया और अपने अनुशासन व शिक्षण शैली के लिए विशेष रूप से जानी जाती थीं। रितेश गर्ग के अनुसार, उनके मार्गदर्शन में कक्षा 12वीं में एक और कक्षा 10वीं में दो छात्र नेशनल टॉपर बने। विद्यार्थियों के भविष्य को लेकर वह हमेशा बेहद गंभीर और समर्पित रहीं।