शामली में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सक और भाकियू नेता राकेश टिकैत के दामाद डॉ. दीपक कुमार के कैंप कार्यालय में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। अज्ञात चोरों ने अलमारी तोड़कर करीब साढ़े पांच लाख रुपये गायब कर दिए। घटना के बाद डॉक्टर ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए खुद और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है।

जानकारी के अनुसार, डॉ. दीपक कुमार रविवार को अपने परिवार के साथ बुढ़ाना क्षेत्र के पैतृक गांव टांडा माजरा में दीपावली के अवसर पर देवता पूजन में शामिल होने गए थे। मंगलवार को वह शामली लौटे और बुधवार को जब सीएचसी परिसर में स्थित कैंप कार्यालय पहुंचे, तो वहां मेन गेट बंद मिला। भीतर जाने पर उन्होंने देखा कि अलमारी का ताला टूटा हुआ था और लॉकर से नकदी गायब थी।

सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। हालांकि, डॉ. दीपक कुमार का आरोप है कि पुलिस ने अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है। उन्होंने कहा कि “उल्टा पुलिस मुझ पर ही दबाव बना रही है, जबकि चोरी के बाद से मुझे और मेरे परिवार को असामाजिक तत्वों से खतरा महसूस हो रहा है।”

डॉ. कुमार का कहना है कि उनके घर और कार्यालय के आसपास देर रात तक असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है और शराबखोरी होती है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से उन्होंने बच्चों को घर से बाहर निकलने से भी मना कर दिया है।

फिलहाल, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन आरोपी अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।