शामली जिले के ऊन कस्बे में बाईपास मार्ग के पास एक महिला का शव सड़क किनारे पड़ा मिला। सुबह टहलने निकले लोग इसे देखकर चौक गए और तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में हत्या की संभावना जताई जा रही है।
पुलिस के अनुसार मृतक महिला की उम्र लगभग 45 वर्ष हो सकती है। उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं और नाक से खून बह रहा था, जिससे यह अंदेशा जताया जा रहा है कि उसकी निर्मम हत्या की गई। महिला की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। शव के पास से पुलिस ने एक नारियल, 100 रुपये का नोट, कुछ दवाइयां और पालक के पत्तों से भरी पॉलिथीन बरामद की है।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष झिंझाना वीरेंद्र कसाना, चौकी प्रभारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गए। फॉरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य जुटाए हैं, जो आगे की जांच में मददगार साबित होंगे। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालनी शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि महिला की मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा।