शामली। बाबरी गांव के सरेबाजार में गुरुवार को एक किशोरी के साथ युवकों द्वारा हुई मारपीट और छेड़छाड़ की घटना ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। घटना के विरोध में बाजार के व्यापारियों ने दुकानें बंद कर विरोध जताया और आरोपियों की गिरफ्तारी तक बाजार बंद रखने की चेतावनी दी। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई।
पुलिस के अनुसार, बृहस्पतिवार शाम करीब पांच बजे 17 वर्षीय किशोरी अपने दो भाइयों के साथ बाबरी बाजार में खरीदारी करने आई थी। तभी, पांच-छह युवकों ने किशोरी के पीछे पीछे जाते हुए उस पर आपत्तिजनक शब्द कहे और छेड़छाड़ शुरू कर दी। जब किशोरी और उसके भाई इसका विरोध करने लगे, तो आरोपियों ने उस पर हमला कर दिया, उसे जमीन पर गिराया और बेल्ट से मारपीट की। भीड़ एकत्र होने पर आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए।
बाजार में उत्पन्न गहमागहमी और हंगामे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ थानाभवन जितेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। दो आरोपियों बिलाल और उस्मान निवासी बाबरी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस के अनुसार यह मामला दो वर्गों से संबंधित है और सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।