शामली के एक मोहल्ले में मंगलवार देर रात माहौल अचानक गर्म हो गया, जब मुजफ्फरनगर में तैनात एक महिला कांस्टेबल अपने पति के घर पहुंची और घर के बाहर हंगामा करने लगी। महिला का आरोप है कि उसका पति, जो शामली पुलिस लाइन में तैनात है, बिना तलाक लिए दूसरी महिला के साथ रह रहा है।

दोनों की शादी 3 दिसंबर 2017 को हुई थी और दंपती का साढ़े छह साल का बेटा अपनी मां के साथ रहता है। महिला कांस्टेबल मूल रूप से बुलंदशहर की रहने वाली हैं और वर्तमान में मुजफ्फरनगर में तैनात हैं।

महिला ने बताया कि उसे सूचना मिली थी कि उसका पति शामली में किसी दूसरी महिला के साथ रह रहा है और उससे शादी भी कर ली है। इस खबर की पुष्टि के लिए वह रात में अचानक घर पहुंच गई। अंदर जाकर दूसरी महिला को देख वह घर के बाहर हंगामा करने लगी। विवाद के दौरान काफी देर तक बहस और नोकझोंक जारी रही, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया और दोनों पक्षों को कोतवाली ले गई। पुलिस ने बताया कि अभी तक किसी भी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है, और शिकायत मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इस मामले में सिपाही ने कहा कि उन पर लगाए गए आरोप पूरी तरह गलत हैं। उन्होंने साफ किया कि वह किसी भी अन्य महिला के साथ नहीं रह रहे हैं और उनका घरेलू मामला वर्तमान में कोर्ट में विचाराधीन है।