शामली। सहारनपुर की जीएसटी SIB टीम ने सोमवार दोपहर पुलिस बल के साथ शहर के नया बाज़ार में संचालित कपड़ा व्यापारी लाला सरदूमल मित्तल के प्रतिष्ठान पर अचानक कार्रवाई की। करीब पाँच घंटे तक चले इस ऑपरेशन में टीम ने दुकान के लेखा-जोखा, बिलिंग, स्टॉक और टैक्स से जुड़े दस्तावेजों की बारीकी से जांच की। इस कार्रवाई से क्षेत्र के व्यापारियों में नाराज़गी फैल गई और उन्होंने इसे अनावश्यक दबाव बनाने की कोशिश बताया।

दोपहर लगभग 12 बजे तीन वाहनों में पहुँची टीम।जिसका नेतृत्व SIB अधिकारी आर.आर. सिंह कर रहे थे। दुकान में प्रवेश करते ही रिकॉर्ड रूम, कंप्यूटर डेटा, टैक्स भुगतान विवरण और बिक्री रजिस्टर की छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने प्रतिष्ठान के बाहर बैरिकेडिंग कर दी और किसी भी बाहरी व्यक्ति को अंदर जाने से रोक दिया। इससे पूरा बाजार अटकलों से गूंज उठा।

छापे की सूचना फैलते ही उद्योग व व्यापार प्रतिनिधिमंडल से जुड़े पदाधिकारी अंकित गोयल, प्रशांत भार्गव, अनुराग जैन, सजीव कुमार और राहुल गोयल भी मौके पर पहुंचे। व्यापारियों ने अधिकारियों से कहा कि इस तरह की कार्रवाई व्यापार जगत को डराने की कोशिश है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

अधिकारियों की ओर से बताया गया कि कार्रवाई एक ग्राहक की शिकायत के आधार पर की जा रही है। इस पर व्यापारियों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि अगर हर शिकायत पर दुकानें घेर ली जाएँ, तो व्यापार चलाना मुश्किल हो जाएगा। कुछ देर तक व्यापारियों और टीम के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई, जिसे बाद में शांत कराया गया।

सूत्रों का कहना है कि टीम टैक्स चोरी, फर्जी बिलिंग और बिक्री व टैक्स भुगतान में संभावित अंतर की भी जांच कर रही थी। हालांकि अब तक विभाग की ओर से इस छापे को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

स्थानीय व्यापारियों ने आरोप लगाया कि जीएसटी अधिकारियों द्वारा आए दिन छापों का भय दिखाकर व्यापारियों को परेशान किया जाता है और कई बार लेन-देन के बदले मामलों को दबा भी दिया जाता है। उन्होंने साफ कहा कि इस तरह की मानसिक प्रताड़ना को सहन नहीं किया जाएगा।