शामली ज़िले के थानाभवन क्षेत्र स्थित मंटी हसनपुर गांव के एक शनि मंदिर में पश्चिम बंगाल निवासी एक व्यक्ति फर्जी पहचान के साथ दो वर्षों से रह रहा था। वह बाबा बंगाली उर्फ बालकनाथ के नाम से लोगों को भ्रमित कर रहा था। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान 55 वर्षीय इमामुद्दीन अंसारी के रूप में हुई है।
पुलिस को शनिवार रात सूचना मिली थी कि मंदिर में रहने वाला बाबा दरअसल मुस्लिम समुदाय से है और पश्चिम बंगाल का निवासी है। सूचना मिलते ही थानाभवन पुलिस ने मंदिर पर छापा मारा और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
तीन आधार कार्ड और एक पैन कार्ड बरामद
पुलिस पूछताछ में आरोपी के पास से तीन आधार कार्ड और एक पैन कार्ड बरामद हुए हैं। एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि इनमें से एक आधार कार्ड पर नाम ‘बंगाली नाथ’ दर्ज है और पता सहारनपुर के लक्ष्मी नारायण मंदिर के पास का है। वहीं बाकी दो आधार कार्ड और पैन कार्ड इमामुद्दीन अंसारी नाम से हैं, जिनमें अलीपुरद्वार, पश्चिम बंगाल का पता लिखा है।
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और फर्जी दस्तावेज के आरोप में केस दर्ज
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धार्मिक भावनाएं भड़काने और जाली दस्तावेज तैयार करने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
एसपी के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में आरोपी की कोई आपत्तिजनक गतिविधि सामने नहीं आई है। फिर भी पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है। पश्चिम बंगाल में उसके पते की पुष्टि के लिए एक टीम भेजी गई है, जो उसके पृष्ठभूमि की छानबीन करेगी और यह पता लगाएगी कि उसने अपने नाम और पहचान में बदलाव किन परिस्थितियों में और किनकी मदद से किया।
बैंक खाता या धर्म परिवर्तन के सबूत नहीं
अब तक की जांच में आरोपी के किसी बैंक खाते या धर्म परिवर्तन की जानकारी नहीं मिली है। साथ ही, पुलिस को कोई आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद नहीं हुई है।
हिंदू संगठनों में नाराज़गी, कड़ी कार्रवाई की मांग
इस मामले के सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने रोष व्यक्त करते हुए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। जिला मठ मंदिर प्रमुख भारत भूषण ने कहा कि यह घटना चौंकाने वाली है और संगठन जिलेभर में जांच अभियान चलाएगा। विहिप के जिला सेवा प्रमुख विन्नी राणा ने भी इस पर गंभीर रुख अपनाते हुए कहा कि संगठन स्तर पर कार्यकर्ताओं को सतर्क किया जा रहा है।
विहिप की जिला महामंत्री शालू राणा ने स्पष्ट किया कि संगठन आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करेगा और सनातन संस्कृति के खिलाफ किसी भी साजिश को सफल नहीं होने देगा। ग्रामीण क्षेत्रों में साधु वेशधारी लोगों की निगरानी के लिए संगठन कार्यकर्ताओं को सक्रिय किया जाएगा।