शामली जिले में शनिवार रात ब्लॉक रोड पर कुछ युवकों की खतरनाक हरकतों ने राहगीरों को दहशत में डाल दिया। तेज रफ्तार कार पर छत और दरवाजे पर बैठकर रील बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया।

चलती कार पर बने स्टंट से बढ़ा खतरा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कार में बैठे युवक न केवल दरवाजों पर लटक रहे थे, बल्कि छत पर चढ़कर भी स्टंट कर रहे थे। उनकी इस लापरवाही से सड़क पर चल रहे कई दोपहिया वाहन चालकों को अचानक ब्रेक लगाना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवकों की यह करतूत किसी बड़े हादसे को निमंत्रण दे रही थी।

पुलिस ने की पहचान की प्रक्रिया शुरू
वीडियो सामने आने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि कार का नंबर ट्रेस कर युवकों की पहचान की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट सहित संबंधित धाराओं में सख्त कार्रवाई की जाएगी।