शामली। बरेली में ‘आई लव मोहम्मद’ अभियान को लेकर हुई हिंसा के बाद अब शामली में गांव कुड़ाना निवासी युवक दिलशाद अपनी छाती पर ‘आई लव मोहम्मद’ लिखकर सार्वजनिक रूप से प्रदर्शन करता पाया गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस सक्रिय हो गई।

पुलिस के अनुसार, आरोपी दिलशाद ने मंगलवार को अपने गांव कुड़ाना में और उसके बाद शामली शहर में हाथ में तिरंगा लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान उसने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया।

शहर के मोहल्ला धर्मपुरा निवासी नगरपालिका वार्ड 23 के सभासद निशिकांत संगल ने पुलिस को तहरीर दी कि दिलशाद ने गन्ना समिति के पास उनके साथ दुर्व्यवहार किया और हिंदू धर्म के प्रति आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। इसके आधार पर पुलिस ने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने की धाराओं में मामला दर्ज किया।

एसपी एनपी सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की आगे की जांच जारी है।