उत्तराखंड: कोरोना के 220 नए केस मिले, 217 लोग डिस्चार्ज और 5 मरीजों की मौत

उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना के 220 नए मरीज मिले और पांच संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 38 हजार से अधिक हो गई है। जबकि मरने वालों का आंकड़ा 7026 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार शनिवार को सबसे अधिक 94 मरीज देहरादून जिले में मिले। जबकि हरिद्वार में 20 नए मरीज मिले हैं। राज्य के तीन जिलों में शनिवार को सिर्फ एक एक नया मरीज मिला है। राज्य के विभिन्न अस्पतालों से 217 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। इसके साथ ही ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 22 हजार को पार कर गई है। राज्य में शनिवार को पांच मरीजों की मौत हुई जबकि चार मरीजों की मौत के आंकड़े बैक डेट से स्टेट कंट्रोल रूम को भेजे गए। शनिवार को 25 हजार सैंपलों की रिपोर्ट आई जबकि 22 हजार सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 6.42 प्रतिशत जबकि मरीजों के ठीक होने की दर 95.26 हो गई है।

ब्लैक फंगस के 13 नए मरीज, तीन की मौत
राज्य में ब्लैक फंगस के मामलों में कमी नहीं आ रही है। शनिवार को 13 नए मरीजों में इस बीमारी के लक्षण मिले जिसके बाद उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया। शनिवार को विभिन्न अस्पतालों में इलाज करा रहे तीन मरीजों की मौत हुई जबकि चार मरीज इलाज के बाद डिस्चार्ज किए गए। राज्य में इस बीमारी से जूझ रहे कुल मरीजों की संख्या 446 हो गई है। जबकि अभी तक 76 की मौत हुई है और 62 इलाज के बाद ठीक हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here