उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट जारी, यहां जानें 10वीं-12वीं का पास पर्सेंटेज

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) ने राज्य में आयोजित कक्षा दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम को जारी कर दिया है। उत्तराखंड बोर्ड ने परिणाम को चेक करने का ऑनलाइन लिंक एक्टिवेट कर दिया है। इस साल 10वीं का रिजल्ट 77.74 फीसदी रहा है। वहीं 12वीं का पास प्रतिशत 85.38 फीसदी रहा है। जो कि पिछले साल के मुकाबले कम रहा है।
जिन उम्मीदवारों ने इस बार दसवीं और बारहवीं की वार्षिक परीक्षा में भाग लिया था, वे अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। छात्र चाहे तो हमारी खबर में दिए गए डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी अपना परिणाम चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। नीचे परिणाम को चेक करने की सभी जरूरी प्रक्रिया बताई गई है। 

शाम 4 बजे जारी हुआ परिणाम

उत्तराखंड 10वीं – 12वीं बोर्ड परीक्षा के परिणामों को सोमवार 6 जून, 2022 को परिषद कार्यालय, रामनगर में राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की उपस्थिति में जारी किया गया। इसके बाद परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। अब छात्र अपना परिणाम और स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं। 

इन वेबसाइट्स पर देखें नतीजे

  • ubse.uk.gov.in
  • uaresults.nic.in

कब हुई थी परीक्षा
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से राज्य में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 28 मार्च, 2022 से 19 अप्रैल, 2022 के दौरान सफलतापूर्वक आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए राज्यभर में 1333 केंद्रों की स्थापना की गई थी। बता दें कि कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण परीक्षा को काफी सावधानीपूर्वक आयोजित किया गया था।

बोर्ड की ओर से आयोजित  हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 1,29,778 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 1,13,164 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था। लाखों की संख्या में छात्र परीक्षा के बाद से ही अपना परिणाम का इंतजार कर रहे थे। अब उनका इंतजार खत्म हो गया है। 

छात्र परिणाम चेक करने के लिए नीचे दिए गए आसान से दिशा-निर्देशों का पालन करें

  • सबसे पहले परिणाम देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं। 
  • UBSE UK Board 12th Result 2022 या  UBSE UK Board 10th Result 2022 के लिंक पर क्लिक करें। 
  •  अब अपना रोल नंबर, जन्म तिथि आदि दर्ज करें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आपका परिणाम प्रदर्शित होगा, इसमें अपनी जानकारियां चेक कर लें। 
  • अब परिणाम को डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए इसका एक प्रिंट आउट ले लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here