चार मंजिला मकान में लगी भीषण आग, आग बुझाने के प्रयास में चार लोग झुलसे

फिरोजाबाद के टूंडला में रविवार रात को टेंट हाउस में भीषण आग लग गई। आग में लाखों रुपये का सामान राख हो गया। चार मंजिला मकान में चल रहे टैंट हाउस के मालिक का घरेलू सामान, आभूषण, कपड़े आदि भी आग की भेंट चढ़ गए। आग बुझाने के प्रयास में परिवार के चार लोग झुलस गए। रसोई में रखे गैस सिलिंडर के फटने से लोगों में दहशत फैल गई। परिवार के लोगों ने दूसरे मकान की छत पर कूदकर जान बचाई। दमकल की चार गाड़ियों से तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका।  

टूंडला के एटा मार्ग स्थित मनी की मढ़ैया निवासी धीरेंद्र कुमार निषाद का घर में ही निषाद टेंट हाउस है। चार मंजिला मकान में दो मंजिल में टेंट हाउस और दो मंजिल में परिवार के लोग रहते हैं। उनके बड़े भाई डॉ डॉ अनिल कुमार भी रहते हैं। रविवार रात परिवार गहरी नींद में सोया हुआ था। करीब दो बजे कमरों में धुंआ भरने पर परिजन जाग गए। उन्होंने देखा कि टैंट वाली दूसरी मंजिल में आग लगी है। इससे चीख-पुकार मच गई। पड़ोस में रह रहे उनके भाई जयप्रकाश मौके पर पहुंच गए।

चार दमकलों ने बुझाई आग 

फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इस बीच रसोई में रखा गैस सिलिंडर फट गया। इससे आग और विकराल हो गई। लोगों में दहशत फैल गई। आसपास के घरों से लोग बाहर निकल आए। सूचना पर आयुध उपस्कर निर्माणी हजरतपुर और फिरोजाबाद से दमकल की तीन गाड़ियां पहुंच गईं। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद सोमवार सुबह पांच बजे करीब आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझाने के प्रयास में डॉ अनिल कुमार, जय प्रकाश, मनीष और धीरेंद्र झुलस गए।

लाखों रुपये का सामान जलकर राख  

आग इतनी भीषण थी कि आग में नीचे की मंजिल छोड़ ऊपर की तीनों मंजिल जलकर राख हो गई। टेंट स्वामी धीरेंद्र ने बताया कि आग में लाखों रुपये का टैंट का सामान, घरेलू सामान टीवी, फ्रिज, कूलर, सोफा, कुर्सी, आदि घरेलू सारा सामान जलकर राख हो गया। तहसीलदार डॉ संतराज सिंह और क्षेत्रीय लेखपाल ने आग से नुकसान का आकलन कराया है।  

भाई के मकान पर कूदकर बचाई जान 

दूसरी मंजिल पर लगी को बुझाने का परिवार ने भरसक प्रयास किया, लेकिन आग विकराल रूप धारण करती गई। आग दूसरी से तीसरी और फिर चौथी मंजिल में पहुंची तब परिजनों की हिम्मत जबाव दे गई। चौथी मंजिल की छत पर पहुंचे परिजनों ने पास में ही बने भाई जयप्रकाश के मकान पर कूदकर अपनी जान बचाई। धीरेंद्र ने बताया कि वे कुछ जरूरी सामान बचाने का प्रयास करते रहे, किंतु कुछ भी बचा नहीं पाए।

गैस सिलिंडर फटने पर मकानों में आई दरार

पड़ोसी मानिकचंद्र ने बताया कि धीरेंद्र के मकान में आग लगने पर परिवार कुछ लोग बाहर निकल आए थे, लेकिन जब आग के बीच गैस सिलिंडर फटने पर जो धमाका हुआ और मकान में दरार आई तो दहशत में आ गए। पड़ोसी घरों से निकलकर बाहर आ गए। वहीं पीड़ित ने बताया कि यह आकस्मिक घटना नहीं है। किसी ने रंजिशन आग लगाई है। थाना प्रभारी राजेश पांडेय ने बताया कि संभवत: शॉर्ट सर्किट से आग लगी है। अगर तहरीर आती है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here