उत्तराखंड: सीएम धामी ने रिकॉर्ड मतों से जीता चंपावत उपचुनाव, पीएम मोदी ने दी बधाई

58 हजार से अधिक वोट पाकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत उपचुनाव में ऐतहिासिक जीत हासिल की है। उनकी जीत पहले से ही तय मानी जा रही थी। जैसे-जैसे मतगणना के रुझान सामने आते रहे, भाजपा कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ता गया। सीएम के चुनाव जीतने की घोषणा होते ही भाजपाइयों ने दिल खोल कर जश्न मनाया। वहीं सीएम धामी भी नतीजे आने के तुरंत बाद जनता का आभार व्यक्त करने टनकपुर पहुंचे। 

31 मई को हुए चंपावत उपचुनाव के शनिवार को नतीजे सामने आए। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई। सीएम धामी के अलावा कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी, सपा समर्थित मनोज कुमार भट्ट और निर्दलीय हिमांशु गड़कोटी मैदान में थे। पहले ही राउंड के नतीजे सामने आने के बाद सीएम धामी की जीत तय मानी जा रही थी, लेकिन जैसे-जैसे राउंड बढ़ते गए वह रिकॉर्ड मतों की ओर बढ़े। 

मुख्यमंत्री धामी ने उपचुनाव में सर्वाधिक मतों से जीतने वाले प्रत्याशी बनें। उन्होंने पूर्व सीएम बहुगुणा की जीत का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। 54 हजार से अधिक वोट पाकर सीएम धामी चंपावत उपचुनाव जीते। सीएम धामी की रिकॉर्ड मतों से जीत के साथ ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। 

कांंग्रेस की निर्मला गहतोड़ी को 3607 वोट मिले। पहली बार कांंग्रेस की जमानत जब्त हुई।  सीएम धामी जहां सर्वाधिक मतों से जीतने वाले प्रत्याशी बनें वहीं चंपावत उपचुनाव में कांग्रेस की करारी शिकस्त हुई है। जिसने एक बार फिर पार्टी की गुटबाजी की कलई खुल गई।

पीएम मोदी और सीएम योगी ने दी बधाई

उपचुनाव में मिली जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी सीएम योगी आदित्यानाथ ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को बधाई दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के गतिशील मुख्यमंत्री को चंपावत से रिकॉर्ड जीत के लिए बधाई। मुझे विश्वास है कि वह उत्तराखंड की प्रगति के लिए और भी अधिक मेहनत करेंगे। मैं चंपावत के लोगों को भाजपा में विश्वास रखने के लिए धन्यवाद देता हूं और हमारे कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत की सराहना करता हूं। वहीं सीएम योगी आदित्यानाथ ने ट्वीट कर कहा कि देवभूमि उत्तराखंड के यशस्वी मुख्यमंत्री को चंपावत विधानसभा के उपचुनाव में ऐतिहासिक विजय प्राप्त करने की हार्दिक बधाई। यह विजय आदरणीय प्रधानमंत्री की लोक-कल्याणकारी नीतियों, आपके विकासपरक नेतृत्व और भाजपा कार्यकर्ताओं के परिश्रम को समर्पित है।

पहले मतपत्रों की हुई गणना

जिला मुख्यालय के गौरलचौड़ मैदान स्थित वन पंचायत भवन सभागार में कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई। सबसे पहले मतपत्रों की गणना की गई। लगभग एक घंटे बाद ईवीएम की काउंटिंग शुरू हुई। मतगणना के लिए रिजर्व सहित कुल 65 कार्मिक और डाक मतपत्रों की गणना के लिए 27 कार्मिक लगाए गए थे। एक टेबल में एक मतगणना सुपरवाइजर, एक मतगणना सहायक और एक माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात थे। 13 चरणों में हुई मतगणना के लिए 12 टेबल लगाई गई हैं। 31 मई को हुए मतदान में कुल 64 फीसद के अधिक मतदान हुआ था। 

पोस्टल बैलट की मतगणना

पोस्टल बैलेट के अनुसार
पुष्कर धामी-3856
निर्मला-164
सपा-25
निर्दलीय -15

दूसरे राउंड 

पहले राउंड में सीएम धामी बंपर वोटों से आगे चल रहे थे। दूसरे राउंड में भी वह आगे रहे। सीएम पुष्कर धामी को दूसरे राउंड में  7435, निर्मला गहतोड़ी को 312, सपा प्रत्याशी को 73 और निर्दलीय प्रत्याशी को 74 वोट पड़े हैं। दो राउंड के रुझान सामने आ चुके हैं। 

तीसरे राउंड 

भाजपा प्रत्याशी पुष्कर सिंह धामी -10617
कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी -425
सपा प्रत्याशी मनोज कुमार भट्ट -103
निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गड़कोटी -109

चौथा चरण

कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोडी – 492
भाजपा प्रत्याशी पुष्कर धामी को -13215
सभा प्रत्याशी मनोज कुमार को -124
निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गरकोटी -120
नोटा -61 

पांचवां चरण

भाजपा प्रत्याशी पुष्कर धामी – 17904
कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोडी – 804
सपा प्रत्याशी मनोज कुमार – 172
निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गड़कोटी-104
नोटा – 115 

छठवां चरण

चंपावत विधानसभा उपचुनाव की छह राउंड की मतगणना हो चुकी है। अब तक सामने आए रुझानों में सीएम पुष्कर सिंह धामी आगे चल रहे हैं। सीएम धामी 21 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। जबकि कांग्रेस को अब तक महज 1093 वोट मिले हैं। वहीं तलाडी पिनाना बूथ में कांग्रेस को एक भी वोट नहीं मिला है। 

सातवां चरण

भाजपा प्रत्याशी पुष्कर धामी- 25219
कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी -1273
सपा प्रत्याशी मनोज कुमार -232
निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गड़कोटी-221

आठवां चरण

भाजपा प्रत्याशी पुष्कर धामी – 29939
कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोडी -1573
सपा प्रत्याशी मनोज कुमार- 268
निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गड़कोटी- 246
नोटा -191 

नौवां चरण

भाजपा प्रत्याशी पुष्कर धामी-35839
कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी -1873
सपा प्रत्याशी मनोज कुमार- 307
निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गड़कोटी- 282
नोटा – 220

दसवां चरण

भाजपा प्रत्याशी पुष्कर धामी- 42573
कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोडी- -2189
सपा प्रत्याशी मनोज कुमार- 324
निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गड़कोटी- 313
नोटा – 250

सीएम धामी को पड़े 58258 वोट

इस चुनाव में ईवीएम के जरिए 61595 वोटों में से भाजपा को 57268 कांग्रेस को 3147 सपा के ललित भट्ट को 409 हिमांशु गढ़कोटी को 399 तथा नोटा को 372 वोट मिले। जबकि पोस्टल वैलेट में भाजपा को 990 कांग्रेस को 86 सपा को 4 निर्दलीय को 3 तथा नोटा को 5 वोट मिले। कुल मिलाकर 62898 मतों में से सीएम धामी को 58258, निर्मला गहतोड़ी को 3233, सपा प्रत्याशी मनोज कुमार को 413, निर्दलीय प्रत्याशी हिमांशु गड़कोटी को 402 और नोटा 377 वोट लाए। जबकि 215 पोस्टल मत अवैध पाए गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here