चारधाम यात्रा पर उत्तराखंड सरकार ने बदला अपना फैसला, अगले आदेश तक लगाई रोक

उत्तराखंड चारधाम यात्रा को लेकर राज्य सरकार ने यू टर्न लेते हुए अगले आदेश तक यात्रा पर रोक लगा दी है. बता दें कि उत्तराखंड हाईकोर्ट ने 7 जुलाई तक चार धाम यात्रा पर रोक लगाई थी, लेकिन राज्य सरकार ने 1 जुलाई से यात्रा के आदेश दिए थे. मंगलवार को एक बार फिर राज्य सरकार ने यात्रा पर लिए रोक लगाने का फैसला किया.

बता दें कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने अप्रैल में चार धाम यात्रा पर रोक लगा दी थी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने यात्रा पर रोक का ऐलान करते हुए कहा था कि प्रदेश में कोविड मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए चारधाम की यात्रा को स्थगित किया जाता है. केवल पुजारी ही वहां पूजा कर सकते हैं. पूरे देश के लोगों के लिए चारधाम यात्रा को अभी के लिए बंद किया जाता है.

बता दें कि उत्तराखंड में शाही स्नान को लेकर सरकार की काफी आलोचना हुई थी, शाही स्नान के दौरान लाखों लोगों ने हरिद्वार में स्नान किया था, जिसके बाद कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई थी, कई साधु भी कोरोना से संक्रमित हुए थे और कुछ की जान भी चली गई थी. हरिद्वार में कुंभ शुरू हुआ था तो उत्तराखंड में 1 अप्रैल को 500 नए कोरोना मामले सामने आए थे. वहीं 2 लोगों की 24 घंटे में मौत हुई थी. लेकिन 27 अप्रैल को आखिरी शाही स्नान के दिन उत्तराखंड में कुल 5703 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. वहीं 96 लोगों की एक ही दिन में कोरोना से मौत हुई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here