उत्तराखंड: ऋषिकेश-श्रीनगर सड़क पर भारी भूस्खलन, आवाजाही हुई बंद

उत्तराखंड में NH58 ऋषिकेश-श्रीनगर सड़क पर भारी भूस्खलन हुआ है. इसके कारण कोडियाला और ब्यासी के पास आवाजाही बंद कर दी गई है. राहत एवं बचाव दल मौके पर पहुंचे. मौसम में आए बदलाव से बढ़ी चिंता.

देहरादून. उत्तराखंड में NH58 ऋषिकेश-श्रीनगर सड़क पर भारी भूस्खलन हुआ है. इसके कारण कोडियाला और ब्यासी के पास आवाजाही बंद कर दी गई है. भूस्खलन के बाद कोडियाला के पास लगातार प्रशासन राहत कार्य में जुटा है. फिलहाल लोगों की सुरक्षा को देखते हुए आने जाने पर रोक लगा दी गई है. स्थिति में सुधार के लिए मशीनरी काम कर रही है. मौसम के बदलते मिजाज के बीच इस तरह की घटनाओं ने चिंता बढ़ा दी है.

राज्य के 8 ज़िलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार देहरादून, नैनीताल, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग के अलावा पिथौरागढ़, टिहरी और बागेश्वर ज़िलों के लिए यह अलर्ट जारी किया गया है. कहा गया है कि आज और कल यानी बुधवार और गुरुवार को मूसलाधार बारिश या तूफान की आशंका है.

मौसम विभाग की इस चेतावनी के मद्देनज़र राज्य आपदा प्राधिकरण ने अलर्ट…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here