उत्तराखंड: ई-रिक्शा से अबोध बच्ची सड़क पर गिरी, सिपाही ने जान पर खेलकर बचाई जान

सीपीयू के सिपाही की जांबाजी से एक मासूम की जान बच गई। सिपाही ने चौराहे पर भारी यातायात के बीच गिरी बच्ची को तेजी से लपक कर उठा लिया। इस घटना का वीडियो वायरल होने पर सिपाही की खूब प्रशंसा की जा रही है। शहर के व्यस्तम चीमा चौराहे पर सिटी पेट्रोल यूनिट (सीपीयू) में तैनात कांस्टेबल सुंदर सिंह यातायात ड्यूटी पर तैनात थे।

शनिवार दोपहर करीब एक बजकर चालीस मिनट पर एक ई- रिक्शा चीमा चौराहे से गुजरी। इसी दौरान झटका लगने से उसमें सवार एक महिला की गोद से लगभग डेढ़ साल की उसकी बच्ची छिटक कर सड़क पर गिर पड़ी। कांस्टेबल सुंदर सिंह ने सामने से आ रही बस को नजरअंदाज कर तेज गति से लपक कर बच्ची को सड़क से उठा लिया और उसकी मां को सौंप दिया।


इस सारे वाक्ये में कुछ ही सेकेंड लगे। एसपी चंद्रमोहन ने बताया कि सिपाही सुंदर ने बहुत ही उत्कृष्ट कार्य किया है। उन्हें विभाग की ओर से पुरुस्कृत किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here