उत्तराखंड: सीएम धामी की सुरक्षा में चूक, नेहरू कॉलोनी थाना प्रभारी निलंबित

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है. मामला का खुलासा होते ही देहरादून पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है.  एसएसपी ने सख्ती दिखाते हुए इंस्पेक्टर को सस्पेंड करने के तुरंत ही आदेश जारी कर दिए. मामले में देहरादून एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने एक बार फिर से बड़ी कार्रवाई की है.

बता दें कि ड्यूटी पर लापरवाही बरतने पर एसएसपी दलीप सिंह ने थाना अध्यक्ष नेहरू कॉलोनी को सस्पेंड कर दिया है. बीते दिन 4 नवंबर को मुख्यमंत्री के दून विश्वविद्यालय परिसर, केदारपुरम में आयोजित इगास – 2022 कार्यक्रम में आगमन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून महोदय द्वारा निरीक्षक मुकेश त्यागी, प्रभारी निरीक्षक नेहरू कॉलोनी को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.

आपको बता दें कि, 4 नवंबर को दून विश्वविद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शामिल होने जा रहे थे. सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री के काफिले को पायलट कर रही कोतवाल की गाड़ी एक ही चौक पर काफिले संग दो से तीन बार घूम गई. जिसे सीएम की सुरक्षा में भारी चूक माना गया. जिसको लेकर एसएसपी ने कार्रवाई करते हुए नेहरू कॉलोनी एसएचओ को निलंबित कर दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here