वाराणसी: मनोज तिवारी ने सलमान खुर्शीद को दी इलाज की नसीहत

भाजपा नेता और दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने मंगलवार को वाराणसी दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर खूब प्रहार किए। मनोज तिवारी ने कहा- कोरोना संक्रमण काल में यात्रा निकाल कर राहुल गांधी बेवकूफी कर रहे हैं। यह कांग्रेस का गैर जिम्मेदाराना कदम है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। सांसद मनोज तिवारी ने मंगलवार दोहपर कैंट रोडवेज स्थित एक अस्पताल में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ये बातें कहीं। 

सलमान खुर्शीद को राहुल गांधी में भगवान राम दिखने के सवाल पर भाजपा नेता ने कहा कि सलमान खुर्शीद भगवान राम के बारे में जानते ही क्या हैं। मनोज तिवारी ने भगवान राम की तुलना राहुल गांधी से किए जाने पर कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद को इलाज कराने की नसीहत दी। कहा जब केंद्र सरकार कोरोना संक्रमण से बचाव के उपाय कर रही है वहीं कांग्रेस नेता रैली निकाल कर जनता को खतरे में डालने का काम कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार ने गरीबों को मुफ्त राशन सामग्री वितरण योजना के 2023 तक के लिए बढ़ा दिया है।

कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सरकार की ओर से हर संभव मदद की जा रही है। यूपी निकाय चुनाव पर उन्होंने कहा कि बीजेपी तैयार है। दिल्ली नगर निगम में हार पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में जनमत का वे सम्मान करते हैं लेकिन आम आदमी पार्टी जनता से किए वादे पर खरी नहीं उतरने वाली। आगामी चुनाव में जनता भाजपा के पक्ष में वोट करेगी। मनोज तिवारी ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत मामले का सच जनता के सामने आना चाहिए। काशी तमिल संगमम को  उत्तर दक्षिण संगम बताते हुए कहा कि इस प्रकार के और भी आयोजन होना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here