वाराणसी: सांसद रवि किशन ने ग्लोबल हंगर इंडेक्स को बताया बड़ी साजिश

गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने हाल ही में 121 देशों के 2022 के ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत की 107वीं रैकिंग पर सवाल उठाते हुए इसे बड़ी साजिश बताया। वाराणसी में पत्रकारों से बात करते हुए रवि किशन ने कहा कि पिछले ढाई साल से सरकार देश भर में 135 करोड़ लोगों को अनाज दे रही है। जब पता चल रहा है कि देश की जीडीपी का ग्रोथ भी 13.50 प्रतिशत है। ऐसे में भारत को विश्व गुरू बनने से रोकने के उद्देश्य से ऐसा किया जा रहा है। उन्होंने कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर भी निशाना साधा।

सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में रवि किशन ने कहा कि जिस तरह से सरकार आम लोगों की सुख सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के साथ ही अलग-अलग योजनाएं चला रही है। उससे वर्ष 2035 तक भारत विश्व गुरू बनने के लिए तैयार है। इसके बाद भी इस तरह की रैकिंग देख बहुत आश्चर्य हो रहा है।

खड़गे केवल एक पोस्टर
कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर मल्लिकार्जुन खड़गे के चुने जाने के सवाल पर रवि किशन ने कहा कि 22 साल बाद कांग्रेस को अध्यक्ष मिलना बहुत अच्छी बात है। इसके लिए खड़गे बधाई के पात्र हैं। यह भी जानना होगा कि खड़गे केवल एक पोस्टर है, रिमोट कंट्रोल तो 10 जनपथ है। केवल चेहरा ही बदला है, सारा ऑपरेशन गांधी परिवार से हो रहा है।पाकिस्तान का साथ देने के चीन के कदम पर रवि किशन ने कहा कि किसी का साथ कोई दे दे लेकिन यह जानना होगा कि भारत अब विकास की ओर तेजी से बढ़ रहा है। अब हम स्वदेशी हेलिकॉप्टर भी बना रहे हैं। कश्मीर में टारगेट कीलिंग पर रवि किशन ने कहा कि पिछली सरकारों में रहने वालों ने यहां एक ही विचारधारा के लोगों के रहने की जो पद्धति शुरू की थी, अब उसमें बदलाव है। सरकार ने बहुत हद तक नियंत्रण पा लिया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here