वरुण गांधी बोले- उस सियासत का हिस्सा बनूंगा, जो राष्ट्र की चिंता करे

सांसद वरुण गांधी ने शनिवार को सांसद निधि के पांच करोड़ के बजट से 91 कार्यों का शिलान्यास किया। जिसमें सीसी रोड, इंटर लॉकिंग, श्मशान शेड, बरातघर आदि कार्यों का होना प्रस्तावित हैं। सांसद वरुण बोले, सांसद निधि समय से पहले खर्च करने का रिकॉर्ड यूपी में पीलीभीत के नाम होगा

सांसद वरुण गांधी दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को पीलीभीत पहुंचे। खमरिया पुल पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। शिलान्यास के बाद उन्होंने मरौरी ब्लॉक क्षेत्र के कई गांवों में जनसंवाद किया।

सांसद ने कहा कि वह समझौते की नहीं बल्कि सिद्धांतों की राजनीति करते हैं। वह उस राजनीति का हिस्सा बनेंगे जो अपनी चिंता न कर राष्ट्र की चिंता करे। राजनीति का स्तर लगातार गिरता जा रहा है। लोगों के मन में अविश्वास पैदा हो रहा है कि राजनीति में लोग लालच में आते हैं, न कि राष्ट्रीय निर्माण के लिए।

वरुण बोले, वह नौजवान, महिला, बुजर्ग, किसान आदि की लड़ाई लड़ने के लिए राजनीति में आए हैं। कहा कि पीड़ितों की आवाज उठाने में उनको काफी नुकसान होता है, लेकिन उनको अपने नुकसान की चिंता नहीं है।

सांसद वरुण गांधी ने मरौरी ब्लाक क्षेत्र के खाग, सुंदरपुर, नवदिया कुर्रय्या, कुरैया, हटुआ विजुलियाई, कुठियारते, मुडैला, जैतपुर, अटकोना, अमखेड़ा, करनापुर, जार कल्लिया, नारायण ठेर, सिसइयां, सुकटिया आदि गांवों में जनसंवाद किया।विज्ञापन

बच्चों का बर्बाद हो रहा भविष्य
सांसद ने कहा कि बच्चे परीक्षा की तैयारी करते हैं। पेपर देने जाते हैं, लेकिन पेपर लीक हो जाता है। इसका जिम्मेदार कौन है। उद्योगपतियों को आसानी से लोन मिल जाता है, लेकिन आम आदमी को नहीं मिल पता। ऐसा क्यों। आम आदमी अधिकारी या पुलिस से मिलने जाते हैं तो उनको दबकर अपनी बात रखनी होती है। यह तो अंग्रेजों के समय होता था, लेकिन आज भी यह सब हो रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here