एक जनवरी से वाहन प्रदूषण की जांच होगी महंगी, यहां देखें- अब ये होंगे नए रेट

उत्तर प्रदेश में नए वर्ष 2021 की पहली तारीख से वाहनों की प्रदूषण जांच महंगी हो जाएगी। अब दोपहिया वाहनों के प्रदूषण जांच के लिए 30 रुपये की जगह 50 रुपये देने होंगे। उधर, परिवहन विभाग ने लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में प्रदूषण जांच केंद्रों की संख्या में इजाफा किया है। जिससे लोगों को वाहनों की प्रदूषण जांच कराने में परेशानी न हो। वर्तमान में लखनऊ में 448 और प्रदेश भर में कुल 1600 प्रदूषण जांच केंद्र हैं।

गौरतलब है कि परिवहन विभाग ने मार्च 2021 तक प्रदेश के हर थाना क्षेत्र में एक-एक प्रदूषण केंद्र स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने बताया कि इसे उत्तर प्रदेश ऑनलाइन मोटरयान प्रदूषण जांच केंद्र योजना के अंतर्गत खोलने की तैयारी है।जनवरी से जांच की नई दरें (रुपये में)
वाहन के प्रकार– पहले– अब
दो पहिया– 30– 50
तीन व चार पहिया– 40– 70
चार पहिया डीजल वाहन– 50– 100

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here