वैवाहिक वेबसाइट के जरिए 20 से ज्यादा लड़कियों के साथ चीटिंग करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: वैवाहिक वेबसाइट के माध्यम से लड़कियों के साथ चीटिंग वाले एक शातिर चीटर को शाहदरा साइबर पुलिस की टीम ने द्वारका इलाके से गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से ठगी में इस्तेमाल दो मोबाइल बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान द्वारका निवासी प्रशांत के तौर पर हुई है.

शाहदरा जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि साइबर पुलिस स्टेशन में एक युवती ने शिकायत दी. शिकायत में उसने कहा था कि वैवाहिक वेबसाइट के माध्यम से राजवीर शर्मा नाम के युवक ने उससे संपर्क किया. शादी झांसा देकर उसने उससे 2 लाख 17 हजार की ठगी कर ली. मामले की गंभीरता को देखते हुए शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की गई. जांच के लिए एसीपी ऑपरेशन गुरदेव सिंह और शाहदरा साइबर थाना एसएचओ मनीष कुमार वर्मा की देख रेख में जांच अधिकारी इंस्पेक्टर अश्विनी कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया.

इस टीम ने बैंक डिटेल और संपर्क नंबर को टेक्निकल सर्विलांस पर लगाया. जिससे पता चला कि आरोपी का नाम और तस्वीर दोनों फर्जी हैं. आगे की जांच में आरोपी की पहचान द्वारका निवासी प्रशांत के तौर पर हुई और उसे द्वारका इलाके से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी के पास से चीटिंग में इस्तेमाल दो मोबाइल बरामद हुआ है. पूछताछ के दौरान प्रशांत ने वैवाहिक वेबसाइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर 20 से अधिक लड़कियों को ठगने की बात स्वीकार की. डीसीपी ने बताया कि पिछली घटनाओं का पता लगाने के लिए आगे की जांच चल रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here